गोल्ड में कैसे इनवेस्ट करें


अगर आप सेविंग करना चाहते हैं तो सबसे बढिया सेफ इन्वेस्टमेंट गोल्ड सिल्वर में हैं।।।इसके लिए मैं आप को एक तकनीक बताना चाहता हूं।।आज हर एक मनुष्य के खर्च बहुत बढे हैं।।मंहगाई हर रोज बढती जाती है।।भविष्य के लिए हमें बहुत जरूरी हो जाता है कि हम सेविंग करें।।

गोल्ड में सबसे अच्छी सेविंग है।।मान लो अगर आप के दो बच्चे हैं ।आप उनको अच्छी शिक्षा देने के लिए लाखों रूपय खर्च करते हैं।।पर जैसे समय बहुत तेजी से बदल रहा है यह पक्का नहीं कि औलाद बुढापे में आपका सहारा बनेगी कि नहीं।।पर अगर आप ने कुछ सेविंग की होगी तो उस से आपका बुढापा अच्छे से गुजर सकता है।।।मान लो आपके दो बच्चे हैं आप हर साल जितना उनकी शिक्षा में लगाते हैं उतना ही अपने एक तीसरे बच्चे गोल्ड को मान कर उस में लगाना है और एक सुरक्षित सेविंग करनी है।।मान लो आप ने 16 साल मे अपने दो बच्चों पर पर बच्चे एक लाख के हिसाब से 32 लाख उनकी शिक्षा में ऐवरेज 16 साल में लगाया इस के साथ आप ने हर साल 1 लाख रुपए का तीसरे बच्चे गोल्ड में लगाना है।।यह आपके बजट के हिसाब से कम ज्यादा हो सकता है।।।शिक्षा शादी के बाद हो सकता है आपके दोनों बच्चे आपकी केयर न करें ।।आप धोखा दे जाएं पर आपने जो तीसरे बच्चे गोल्ड पर इन्वेस्टमेंट की होगी यह आपको कभी धोखा नहीं देगा।।मैं तो यही सोचता हूं कि सब बच्चे बुढापे में अपने मां बाप का सहारा बने पर समय का प्रारूप ही ऐसा होता जा रहा है।।तो आज से ही जितना भी हो सके 500 से लेकर जितना आपका बजट अलाओ करे गोल्ड खरीद लीजिए हर महीने ।।घर आप एक डिब्बी लगा लीजिए उस में डालते रहीए।।यह आपको अच्छी रिटर्न तो देगा ही साथ में किसी मुश्किल में आधी रात आप इस को सेल करके अपनी मुश्किल से निकल सकते हैं आप को किसी के आगे हाथ नहीं फैलाना पडेगा।।।।अगर आप गोल्ड सिल्वर व राशि नग के बारे में किसी तरह की जानकारी लेना चाहते हैं तो 7988202029 पर आप कभी भी वटसऐप कर सकते हैं।।।

पोस्ट अच्छी लगी तो शेयर जरूर करें

जय धुनना

खालसागोल्ड 

7988202029

Comments

Popular posts from this blog

Meet EVE .The World's First AI Robot 1x

ਤਾਲਿਬਾਨਾਂ ਦਾ ਨਵਾਂ ਫਰਮਾਨ ਅਫੀਮ ਦੀ ਖੇਤੀ ਤੇ ਪਾਬੰਦੀ.ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਦੁਸ਼ਮਣ ਜੋ ਇਸ ਦੀ ਖੇਤੀ ਦੀ ਮੰਗ ਪੰਜਾਬ ਲਈ ਕਰਦੇ ਹਨ ।ਕਿਉਂ? ਪੜੋ ਇਸ ਬਲਾਗ ਚ

क्या JJP वाले पक्के भाजपा वाले हो जाएंगे.Will JJP merge with BJP JJP का राजनीतिक भविष्य आगामी विधान सभा चुनावों में क्या रहेगा। गंठबंधन तो आखरी सांसो पर ? BJP/JJP Alliance on last breath.