God is on sale




 परमात्मा सदा था,परमात्मा सदा है,परमात्मा सदा रहेगा।।

इस धरती पर सब से ज्यादा बेचा गया है तो वह है परमातमा।।जितना कुशल व्यवसायी होगा उतने ही ज्यादा मात्रा में उसको बेचा खुद की सहुलियत के लिए।।अब यह तो क्लीयर नहीं कि धरती पर इस सदाबहार बिजनेस का परमात्मा को पता है या नहीं पर धंधा खूब फल फूल रहा है।।अगर कहीं मेरी पोस्ट परमात्मा आप देख रहे हो तो प्लीज एक बार धरती पर आकर आप खुद ही अपने नाम की रजिस्ट्रेरड फरैंचाईज दे दीजिए कम से कम तब शयुरिटी तो हो जाएगी।।आपके नाम पर आपके ही तथाकथित स्थानो पर चल रहा हर तरह का शोषण बंद तो हो जाएगा।।अब तो यह सब सिस्टम बिजनेस के साथ साथ फिल्मी भी होता जा रहा है।।बहुत बडे बडे धार्मिक ऐक्टर बहुत बढिया ऐक्टिंग करके लोगों का खूब शोषण कर रहे हैं।क्या वे सब  उपर स्वर्ग/नर्क से कोई कोर्स आदि करके आए हैं।सच बताऊं रब जी आपको तो पता ही है कि उन सब को आप का आप के सिस्टम की ऐ बी सी भी नहीं पता पर चालाक इतने कि ऐसा भ्रम जाल बना लिया कि लोगों को वे ही परमात्मा लगते हैं।।।।करो कुछ ।चीनियों ने तो एक सूर्य बनाया पर इधर वालों ने तो पता नहीं कितने रब बना लिए या बन ग्ए।।समय रहते परमात्मा कोई वैकल्पि निकालो नही तो पता लगे आप भी एक दिन कहीं अपना पर्चा लिखवाने किसी पंडाल में अपनी बारी का इंतजार कर रहे हो।।

यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिः भवति भारत, 

अभ्युत्थानमधर्मस्य तदा आत्मानं सृजामि अहम् 

परित्राणाय साधूनां विनाशाय च दुस्-कृताम्, 

धर्म-संस्थापन-अर्थाय सम्भवामि युगे युगे 

इस सलोक की लाज बचाने आ जाओ ।।वैसे अब आप को बहुत सहुलियत मिलेगी धरती पर सी सी टी वी ,मोबाईल,आडियो विडीयो,काल रिकार्डिग आदि।।।अब चाहे यूम मीटिंग करके इन सब पाखंडियो का साफ्टवेयर हैंग कर देना।।अब कोई पाखंडी मुकर नहीं सकता।।।आप बस आ जाओ।।नही तो यह सब मिलकर आपके नाम को खराब करने का भरसक प्रयास कर रहें है।।।परमात्मा आप जिस पर थोडी सी किरपा करते हो कुछ दिनों बाद वह खुद ही रब कहलाने लगता है।।।

बाकी आपकी मर्जी 


Comments

Popular posts from this blog

Meet EVE .The World's First AI Robot 1x

ਤਾਲਿਬਾਨਾਂ ਦਾ ਨਵਾਂ ਫਰਮਾਨ ਅਫੀਮ ਦੀ ਖੇਤੀ ਤੇ ਪਾਬੰਦੀ.ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਦੁਸ਼ਮਣ ਜੋ ਇਸ ਦੀ ਖੇਤੀ ਦੀ ਮੰਗ ਪੰਜਾਬ ਲਈ ਕਰਦੇ ਹਨ ।ਕਿਉਂ? ਪੜੋ ਇਸ ਬਲਾਗ ਚ

ਅਮਰੀਕਾ ਚ ਪੰਜਾਬ ਕਾਂਗਰਸ ਦੇ ਪ੍ਰਧਾਨ ਰਾਜਾ ਵੜਿੰਗ ਦੀ ਸਪੀਡ ਚੈਕ ਕੀਤੀ।ਲਗਜ਼ਰੀ ਗੱਡੀ ਦੌੜਾ ਕੇ ਸਪੀਡੋ ਸਪੀਡੀ ਹੋ ਗਏ ਰਾਜਾ ਵੜਿੰਗ