New Indian currency 1000 rs notes soon RBI
RBI लाने जा रहा 1000 रुपए का नया नोट?
नए सुरक्षा मानकों और अन्य सिक्योरिटी फीचर्स से युक्त 1000 रुपए का बाजार में जल्द नजर आने वाला है। भारतीय रिजर्व बैंक जल्द ही अधिक सिक्योरिटी फीचर्स के साथ एक हजार रुपए का नया नोट जारी करना शुरू करेगा।
खबरों के मुताबिक 1000 रुपए के जो नए नोट जारी होंगे, वह महात्मा गांधी सीरीज-2005 के तहत ही होंगे। इस नए नोट में कुछ ऐसे मानक अमल में लाए गए हैं, जो इससे पहले 100 रुपए के नोट में भी प्रयोग किए गए।
इन नोटों में रुपए का चिह्न होगा, जिसके बीच में अंग्रेजी का अक्षर ‘एल’ बना होगा। वहीं, नंबर पैनल में छोटे से बड़े अंक आरोही स्थिति में होंगे। आरबीआई के अधिकारियों मुताबिक ये कदम इसलिए उठाए गए हैं ताकि इतनी अधिक मूल्य के नोट की सुरक्षा और पुख्ता की जा सके। उन्होंने बताया कि हमने सीमित मात्रा में इस तरह के 500 रुपए के नोट जारी करने शुरू कर दिए हैं।
#RBI
#TWOTHOUSAND #BANKS
#बंद #नएनोट
#ONETHOUSAND
#30SEPTEMBER
Jay dhunna
7988202029
Comments
Post a Comment