वर्ल्ड फ़ूड सेफ्टी डे 2023 "खाद्य मानक जीवन बचाते हैं"

  वर्ल्ड फ़ूड सेफ्टी डे 2023
 "खाद्य मानक जीवन बचाते हैं" 

 खाद्य मानक जीवन बचाते हैं" थीम 2023 है। इस का उद्देश्य उपभोक्ताओं को सुरक्षित रखने और भोजन में एक समान व्यापार को रेखांकित करने में दुनिया भर में खाद्य मानकों के महत्व को पहचानना है ।  7 जून को दुनियाभर में हर साल ‘विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस’ यानी ‘वर्ल्ड फ़ूड सेफ्टी डे’ मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का उद्देश्‍य लोगों में खाद्य सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना है और खराब या अनहेल्‍दी भोजन के सेवन से होने वाले नुकसान व स्‍वास्‍थ्‍य हानि की जानकारी उपलब्‍ध करानी है. यही नहीं, यह सुनिश्चित किया जाना भी है कि हर व्यक्ति को पर्याप्त मात्रा में सुरक्षित और पौष्टिक भोजन मिले. दरअसल, हर साल फास्‍ट फूड्स का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है और लोग कई तरह की बीमारियों से ग्रस्‍त हो रहे हैं. ऐसे में ज़रूरी है कि लोग अपनी बेहतर सेहत के लिए अपने खानपान और उनका चुनाव सही जानकारी के साथ कर सकें. 

वर्ल्ड फूड सेफ्टी डे का इतिहास

विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (WHO) के अनुसार, दुनिया में हर 10 में से 1 इंसान खराब भोजन का सेवन करने से बीमार पड़ता है, जो स्‍वास्‍थ्‍य के लिए खतरा है. इसी ओर लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए दिसंबर 2018 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने खाद्य और कृषि संगठन के सहयोग से इस दिन को मनाने की घोषणा की थी. तब से विश्व स्वास्थ्य संगठन व खाद्य और कृषि संगठन इस क्षेत्र में काम कर रहे अन्य संगठनों के सहयोग से ‘विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस’ को सेलिब्रेट करने का काम करते हैं.

वर्ल्ड फूड सेफ्टी डे का महत्व

आज के लाइफस्‍टाइल में लोग अपने खान पान को लेकर खासा लापरवाह होते जा रहे हैं. ऐसे में खाद्य सुरक्षा यह सुनिश्चित करती है कि खाद्य सामग्री के इस्‍तेमाल से पहले फसल का उत्पादन, भंडारण और वितरण के हर स्‍टेप को सुरक्षित और अधिक से अधिक सेफ रखा जाए. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, दुनियाभर में विकसित और विकासशील देशों में हर वर्ष भोजन और इससे होने वाली बीमारियों से लगभग तीस लाख लोगों की मौत हो जाती है.

वर्ल्ड फूड सेफ्टी डे का उद्देश्य

 वर्ल्ड फूड सेफ्टी डे मनाने का उद्देश्य लोगों को पौष्टिक खाद्य पदार्थों के प्रति जागरूक करना है और मानव शरीर के लिए पोषण से भरपूर भोजन के महत्‍व की जानकारी देनी है. इस तरह कह सकते हैं कि इस दिन का उद्देश्‍य है खाने की चीजों के खराब होने के जाखिमों को रोकना, उनका पता लगाना और उनका प्रबंधन करना।

विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस का उद्देश्य खाद्य आपूर्ति श्रृंखला के साथ खाद्य सुरक्षा मानकों को अपनाने और अपेक्षा करने के लिए उत्पादक से लेकर उपभोक्ता तक सभी को प्रोत्साहित करना है। यह खाद्य जनित बीमारी को कम करने में मदद करेगा, जिसे लगभग पूरी तरह से रोका जा सकता है।

आओ हम सब मिलकर सुरक्षित, साफ-सफाई से तैयार भोजन व शुद्ध जल की तरफ हमेशा जागरूक रहें।।यह आज के समय में सबसे बडी मानवता की सेवा है।।मिलावटी व घटिया खाद्य पदार्थ बेचने वालों को बिना किसी हिचकिचाहट कानून कारवाई और समाजिक तौर पर उन को उजागर करेंगे।।इस 7 जून को हम सब इस कि लिए संकल्प लेंगे।।।लेख को शेयर जरूर करें यह भी इस प्रारूप में आपका मानवता की भलाई हेतु एक सेवा है।

धन्यवाद ।।।

जय धुनना 

+917988202029


Comments

Popular posts from this blog

Meet EVE .The World's First AI Robot 1x

ਤਾਲਿਬਾਨਾਂ ਦਾ ਨਵਾਂ ਫਰਮਾਨ ਅਫੀਮ ਦੀ ਖੇਤੀ ਤੇ ਪਾਬੰਦੀ.ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਦੁਸ਼ਮਣ ਜੋ ਇਸ ਦੀ ਖੇਤੀ ਦੀ ਮੰਗ ਪੰਜਾਬ ਲਈ ਕਰਦੇ ਹਨ ।ਕਿਉਂ? ਪੜੋ ਇਸ ਬਲਾਗ ਚ

क्या JJP वाले पक्के भाजपा वाले हो जाएंगे.Will JJP merge with BJP JJP का राजनीतिक भविष्य आगामी विधान सभा चुनावों में क्या रहेगा। गंठबंधन तो आखरी सांसो पर ? BJP/JJP Alliance on last breath.