CHAT GPT AI/ COSMIC INTELLIGENCE
Chat gpt ai/ human cosmic intelligence(CI)
आज काल चैट जी पी टी ऐ आई काफी चर्चा में है।।सुना है इससे आने से बहुत से लोगों की नौकरियों को खतरा हो जाएगा।।बहुत सी क्रिएटिव नौकरियों चली जाएंगी।।अगर हम भारत के संदर्भ में बात करें तो जब से डिजीटल का बोलबाला हुआ भारत में एकदम से हर एक प्रारूप में बहुत सा फर्क आया।।जितना नाजायज इस हाथ में लिए हुए मोबाइल का हम भारतीय लोगों ने कीया शायद ही किसी अन्य देश के लोगों ने कीया हो।।
हम मुद्द की बात करें माना इस आर्टिफिशल इटैलीजैंस से बहुत कुछ होने लगेगा पर सब कुछ नहीं।।कुदरत का मुकाबला नहीं हो सकता।यह AI हमें वह सब में से देगी जो इस में हम ने पहले से फीड कीया होगा चाहे यह बहुत बडे स्कोर तक हो।।यह AI मनुष्य जैसी भावनाए कहां से लाएगी।।इस में भावनाएं कहां से होगी।।इस की आंखों में आंसू नहीं आएंगी ,इस के दिल में प्यार नहीं होगा।।मनुष्य का कोई विकल्प नहीं हो सकता इस में कुछ ऐसा है जो किसी की पकड में नहीं आता ।।इसलिए घबराएं नहीं इस फ्यूचर में आने वाले हर एक तेज बदलाव के लिए अपने आप को तैयार रखें और इस का लाभ लें।।
यह बात पक्की है कि मनुष्य का कोई भी विकल्प नहीं हो सकता भविष्य में भी नहीं।।।।।
Comments
Post a Comment