Rajasthan के बाड़मेर में शादी-ब्याह में ढोल बजाने वाले ने 6 गांवों की 40 से ज्यादा महिलाओं-बच्चियों के अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल


Rajasthan: शादी-ब्याह में ढोल बजाने वाले ने 40 से ज्यादा महिलाओं-बच्चियों के अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल

 राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पर शादी समारोह में ढोल बजाने वाले एक युवक ने कई महिलाओं को अपने झांसे में फंसा कर उनके साथ कई बार बलात्कार किया और अश्लील वीडियो बनाकर लगातार ब्लैकमेल कर रहा था. शादी-ब्याह में ढोल बजाने वाले ने 40 से ज्यादा महिलाओं-बच्चियों के अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल।

बाड़मेर में समदड़ी थाना एरिया के युवक ने 40 से ज्यादा महिलाओं और नाबालिग लड़कियों को दोस्ती के झांसे में लेकर उनके अश्लील वीडियो और फोटो बनाकर ब्लैकमेल करने के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि मुकेश दमामी नामक युवक शादी-ब्याह में लोगों के घरों में ढोल बजाने का काम करता है।

ऐसे करता महिलाओं को टारगेट

वही पुलिस जांच में सामने आया है कि मुकेश दमामी शादी समारोह और खुशी के मौके पर लोगों के घरों में ढोल बजाने का काम करता है. जब वह ढोल बजाने के लिए शादी समारोह में जाता तब टारगेट करके महिलाओं और युवतियों के मोबाइल नंबर ले लेता और उसके बाद मोबाइल पर बातचीत शुरू कर वीडियो कॉल के माध्यम से स्क्रीन रिकॉर्डर से वीडियो रिकॉर्ड करता और उसी वीडियो के आधार पर महिलाओं और युवतियों को ब्लैकमेल कर उनके साथ बलात्कार करता और पैसे भी ऐंठ लेता. समदड़ी सहित आस पास के आधा दर्जन से अधिक गांवों में वह इस तरह का घिनौना कृत्य पिछले 2 साल से कर रहा था लेकिन बदनामी के डर से किसी ने उसके खिलाफ मुंह नहीं खोला.

पुलिस ने दी यह जानकारी

बाड़मेर पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद ने बताया कि समदड़ी थाने में 6 जून को एक पीड़िता ने रिपोर्ट देकर बताया कि ढोल बजाने वाले मुकेश ने उसका अश्लील वीडियो बनाकर उसके साथ कई बार जबरन बलात्कार किया. पीड़िता ने FIR में यह भी बताया है कि आरोपी ने इस तरह कई अन्य महिलाओं और युवतियों के साथ भी अश्लील वीडियो बनाकर उनको ब्लैकमेल किया, जिसके बाद सदमे में आकर आत्महत्या कर ली है.

पुलिस को मिले सबूत

कई महिलाओं और युवतियों ने तो ब्लैकमेल से परेशान होकर बदनामी के डर से पुलिस में मामला दर्ज नहीं करवाया और आत्महत्या तक करने की बात सामने आई है. इस संबंध में थाने में पहले कोई मामला दर्ज नहीं हुआ था लेकिन 6 जून को दर्ज मामले में इस बात का जिक्र किया है.

पुलिस ने जुर्म में प्रमाणित होने के बाद आरोपी मुकेश दमामी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को आरोपी के पास से एक पेनड्राइव भी बरामद हुई है, जिसमें महिलाओं और युवतियों के अश्लील फोटो और वीडियो मिले हैं. आरोपी मुकेश दमामी को पुलिस ने न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ कर रही है।

आज इस भागदौड भरी जिंदगी में समाज के हालात बहुत बदतर होते जा रहें हैं।इस इंटरनैट ने यहां हमारी जिंदगी को आसान कीया वहां इसके साथ जो नुकसान हैं उसको भी इग्नोर नहीं कीया जा सकता।।बच्चों पर इसके प्रभाव को हम दरकिनार नहीं कर सकते।।इस इंटरनैट ने हर एक को खुद तक ही सीमित कर दिया है ।बच्चों की या घर परिवार की बात करें हमें मोबाईल के हो रहे इस्तेमाल के प्रति जागरूक होना ही पडेगा।।वैसे तो हर एक कई प्राइवेसी की कदर करनी चाहिए पर जैसे समाज में बहुत ऐसे सिक मैंनटैलिटी के लोग होते है उनसे परिवार को बचाने के लिए हम को अपने परिवार मे प्रत्येक द्वारा इस्तेमाल हो रहे मोबाईल प्रति एक दूसरे को आपस में पता होना चाहिए ताकि भविष्य में किसी भी परिवार के साथ ऐसी घटना न हो।।

आज से ही अपने परिवार को इस विषय में जागरूक करें और उनसे समाज के बिगडते प्रारूप के बारे अवगत कराएं

धन्यवाद

जगदीप सिंह धुनना +917988202029

.

Comments

Popular posts from this blog

Meet EVE .The World's First AI Robot 1x

ਤਾਲਿਬਾਨਾਂ ਦਾ ਨਵਾਂ ਫਰਮਾਨ ਅਫੀਮ ਦੀ ਖੇਤੀ ਤੇ ਪਾਬੰਦੀ.ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਦੁਸ਼ਮਣ ਜੋ ਇਸ ਦੀ ਖੇਤੀ ਦੀ ਮੰਗ ਪੰਜਾਬ ਲਈ ਕਰਦੇ ਹਨ ।ਕਿਉਂ? ਪੜੋ ਇਸ ਬਲਾਗ ਚ

क्या JJP वाले पक्के भाजपा वाले हो जाएंगे.Will JJP merge with BJP JJP का राजनीतिक भविष्य आगामी विधान सभा चुनावों में क्या रहेगा। गंठबंधन तो आखरी सांसो पर ? BJP/JJP Alliance on last breath.