Teachings of Time
वक्त इन्सान को सदैव सिखाता रहता है।।जन्म से मौत तक बहुत से चश्में हम समय ,परिस्थितयों के कारण चढा लेते हैं ऐसा कहें चढ ही जाते हैं।।फिर समय एक एक करके सबको उतारता है।।हर एक के जीवन में यह अद्भुत घटना घटती ही है और घटनी ही चाहिए।जिससे इन्सान की चेतना का विकास होता है।।गौर करें कितने चश्मे चढा रखे हैं।।बस गौर करना ही काफी है समय अपने आप उतार देगा और फिर जो दृष्य हमारे सामने होगा उसका मजा ही अल्ग है और जीवन की दिशा सही और गतिमान होगी।।
।।।।।।।#जय #चश्मदीद
Comments
Post a Comment