Who help you in tough times
#इसे #पढिए #जरूर
अनुकूलता में तो कांटे भी फूल जैसा व्यवहार करते हैं परीक्षण तो प्रतिकूलता में है।।।।
जीवन में प्रतिकूल समय, टफ टाईम में साथ देने वाले मनुष्य जीवन में #पूजनीय होते हैं।।वे भगवान तो नहीं होते पर भगवान से कम भी नहीं होते।।।मेरे जीवन में भी एक लिस्ट है ऐसे हीरे रूपी कीमती इन्सानों की उन्होंने तब साथ दिया समय के जिस प्रारूप में छाया भी साथ छोड दे ।।जीवन में सही समय आते ही जितना भी हो सके मान सम्मान करना है। उन सभी का ।।।इस के उल्ट बहुत ऐसे जो कहने को तो बहुत निजी थे पर वक्त बदलते ही लोगों से पहले उन की नजरें बदली।।हो सकता है मजबूरियां हों उनकी।।पर एक बात मन में पक्की कर लें कि अगर किसी को यार कहा तो उसके प्रतिकूल समय में साथ दें। मैं उन सब लीजैंडस को सैल्यूट करता हूं जिनके बदौलत जीवन है।।।
अगर आपके जीवन में ऐसे लीजैंडस है तो कामैंटस में मैनशन करें।।
Comments
Post a Comment